यात्रीगण ध्यान देः झारखंड से गोरखपुर जानेवाली कई ट्रेनें अगले माह नहीं चलेंगी, देखें कौन-कौन सी हैं ये ट्रेनें [Passengers please note: Many trains going from Jharkhand to Gorakhpur will not run next month, see which trains are these]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

धनबाद। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड से होकर गोरखपुर की ओर जानेवाली कई ट्रेनें अगले माह यानी अप्रैल में रद्द रहेंगी। इनमें मौर्य एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दः

पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रांची से चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। इसी तरह 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को गोरखपुर से रांची जाने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।

21 और 28 अप्रैल को नहीं होगा इन ट्रेनों का परिचालन

इसके अलावा 21 और 28 अप्रैल को गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस (15022) व 22 और 29 अप्रैल को शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021) भी रद्द रहेंगी। इसके साथ ही 24 अप्रैल से 3 मई तक गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (15028) और 26 अप्रैल से 5 मई तक संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15027) भी कैंसिल रहेगी।

वहीं, 11 अप्रैल को रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी। जबकि 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

इसे भी पढ़ें

रेलवे ने वापस लिया फैसला, Tatanagar से चलने वाली ये ट्रेनें अब नहीं रहेंगी रद्द…

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं