Ranchi-Siliguri route
रांची। रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटूपालू टीओपी के पास 14 जनवरी की शाम हुई यात्री बस आगजनी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-20 पर उस समय घटी, जब रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस (नंबर JH 05CR-0457) सड़क पार कर रही एक युवती को टक्कर मारने के बाद हिंसा का शिकार हो गई।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद बुलेट पर सवार कुछ लोगों ने बस के आगे बाइक खड़ी कर यात्रियों को जबरन बस से उतार दिया। इसके बाद बस में तोड़फोड़ की गई और स्टाफ के साथ मारपीट की गई। भीड़ और शोर-शराबे के बीच बस में आग लगा दी गई, जिससे पूरी बस जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बस मालिक असरार अंसारी ने की शिकायत
बस मालिक असरार अंसारी की शिकायत पर ओरमांझी थाना में कांड संख्या 05/26 दर्ज की गई। रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के मार्गदर्शन में सिल्ली के डीएसपी अनुज उरांव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चुटूपालू गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदय कुमार गंझू, प्रियांशु शर्मा, सलमान आलम और दामोदर करमाली के रूप में हुई है। सभी आरोपी ओरमांझी थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट (JH 01BP-3751) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मामले को नियंत्रण में लिया
छापामारी दल में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, ओरमांझी थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, एसआई जय प्रकाश पासवान, एएसआई अनुप कुमार सिंह, हेमंत कुमार यादव और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को नियंत्रण में लिया है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएच-20 पर निगरानी बढ़ा दी है।












