Palamu Police viral video:
पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी से जुड़े एक वायरल वीडियो ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। गणतंत्र दिवस के दिन थाना परिसर के भीतर बनाए गए इस वीडियो को लेकर पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने मामले का संज्ञान लिया है और तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ मोहम्मद याकूब को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है वायरल वीडियो का मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना परिसर के अंदर एक दरोगा एक महिला के साथ फिल्मी गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला थाना प्रभारी सोनू चौधरी की पत्नी हैं। यह वीडियो 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है, जब पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व को सम्मान और गरिमा के साथ मनाया जा रहा था। ऐसे दिन थाना परिसर में इस तरह की गतिविधि सामने आने से लोगों में नाराजगी देखी गई।
वर्दी और सरकारी परिसर की गरिमा पर सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली और वर्दी की मर्यादा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। आम लोगों का कहना है कि थाना जैसे संवेदनशील और अनुशासन वाले स्थान पर इस तरह की रील बनाना अनुचित है, खासकर राष्ट्रीय पर्व के दिन। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
एसपी रीष्मा रमेशन ने साफ किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह संकेत दिया है कि यदि वर्दी की गरिमा और सरकारी नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस विभाग की नजर जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई है, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।











