Kalapahar explosion tribute: एक दशक बाद भी ताजा है जख्म: कालापहाड़ विस्फोट में शहीद जवानों को किया गया नमन

Juli Gupta
2 Min Read

Kalapahar explosion tribute:

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में काला पहाड़ लैंड माइंस विस्फोट की 10वीं बरसी पर शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 27 जनवरी 2016 को हुए इस भीषण विस्फोट में झारखंड पुलिस के सात जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार और बुधवार को पलामू पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।

यह घटना छतरपुर और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सीमावर्ती काला पहाड़ इलाके में महुदंड रोड पर हुई थी। उस समय सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान माओवादियों ने घात लगाकर लैंड माइंस विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें सात जवान मौके पर ही शहीद हो गए। सभी शहीद जवान हुसैनाबाद थाना में पदस्थापित थे और नक्सल विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी

शहीदों की याद में हुसैनाबाद थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके अदम्य साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष में उनकी कुर्बानी प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

सभा में हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, इंस्पेक्टर विनोद राम, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बलिदान को बताया अमर

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कहा कि काला पहाड़ विस्फोट झारखंड पुलिस के इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय है। शहीद जवानों का बलिदान अमर है और पुलिस बल उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा के साथ ही शहीदों की स्मृति को जीवित रखने का संकल्प भी दोहराया गया।

Share This Article