Palamu pregnant woman:
पलामू। झारखंड की यह तस्वीर शर्मसार करनेवाली है। पलामू से एक गर्भवती महिला को खटिया से उफनती नदी पार कराने की तस्वरी सामने आई है। यह तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल भी खोलती है। मामला राजखाड़ अंबेडकर नगर का है। यहां चंपा देवी नामक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। उसे ग्रामीणों ने खटिया पर लिटाकर धुरिया नदी पार करवा कर अस्पताल पहुंचा। नदी में छाती तक पानी भरा था और बहाव बेहद तेज थी। ज़रा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन ग्रामीणों की साहसिक कोशिशों से चंपा देवी को सुरक्षित नदी के पार पहुंचाया गया।
एंबुलेंस के लिए करते रहे कॉल, किसी ने फोन नहीं उठायाः
नदी पार करने के बाद ग्रामीण लगातार ममता वाहन और एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। आखिरकार ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर एक निजी वाहन की व्यवस्था की और महिला को अस्पताल पहुंचाया।
हर साल बारिश में टूट जाता है संपर्कः
राजखाड़ अंबेडकर नगर और आसपास के गांवों की सबसे बड़ी समस्या धुरिया नदी पर पुल का न होना है। हर मानसून में यह इलाका बाकी दुनिया से कट जाता है। ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल, बाजार हर जगह पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस घटना को लेकर जब मीडिया ने सवाल उठाया, तो सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने माना कि यह एक गंभीर चूक है। उन्होंने कहा, “मामले की जानकारी मिली है। प्रसव जैसी आपात स्थिति में भी एंबुलेंस न पहुंचना लापरवाही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों ने दी चेतावनी: गांववालों का कहना है कि जब तक धुरिया नदी पर पुल नहीं बनेगा, तब तक हर साल किसी न किसी की जिंदगी इस नदी की तेज धार में फंसकर संकट में पड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अब इसके लिए वे आंदोलन के लिए विवश है।
इसे भी पढ़ें



