Palamu News:
पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अजब मामला सामने आया। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर बाहर घंटों धरने पर बैठी रही। युवती गढ़वा जिले की रहनेवाली है। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने उसे घर लौटने के लिए राज़ी किया। युवती ने अब सोमवार को हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
प्रेमी फरारः
वहीं, उसका कथित प्रेमी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। युवती ने बताया कि इलाज कराने के दौरान उसकी मुलाकात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
जून 2025 में घर से भागकर की शादीः
युवती के मुताबिक, जून 2025 में दोनों घर से भाग गए थे। इस दौरान उसके परिजनों ने कांडी थाना में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवती का दावा है कि दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और लगभग 5–6 महीने तक साथ भी रहे। लेकिन, बाद में युवक उसे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद युवती अपने हक की मांग करते हुए प्रेमी के घर पहुंची और वहीं धरने पर बैठ गई। सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी पार्वती कुमारी ने फोन पर उससे बात की और समझाया। इसके बाद युवती वापस अपने गांव गढ़वा लौट गई। हालांकि, युवती ने स्पष्ट किया है कि वह सोमवार को दोबारा हुसैनाबाद थाना आएगी और पूरे मामले में लिखित शिकायत देगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उसने आवेदन देने की कोशिश की थी।



