पलामूः सोन नदी में फंसे 20 लोग निकाले गये [Palamu: 20 people trapped in Son river rescued]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नदी के बीच टीले पर बना लिया था घर

पलामू, एजेंसियां। पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास स्थित सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया था।

इस वजह से नदी के बीच टापू पर घर बना कर रहने और खेती करने वाले लगभग 20 लोग फंस गए थे। इनमें महिलाएं भी थीं। सभी मंगलवार की रात से तेज बहाव के बीच फंसी हुई थे।

मोबाइल से दी गांववालों को जानकारी

हालांकि नदी के पानी से उनका टापू थोड़ा ऊंचा ही था। इसके बाद भी टापू पर फंसे लोगों ने मोबाइल पर संपर्क कर गांव में रहने वाले लोगों को इस बात की जानकारी दी।

इसके बाद बचाव का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से काम रोक दिया गया।

चार घंटे के बाद निकाले गए लोग

जब ग्रामीण अपने स्तर पर रेस्क्यू नहीं कर सके तब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी पंकज कुमार और देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार की देखरेख में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस बल के साथ देवरी ओपी के एएसआई अखिलेश यादव ने डीजल मोटर चालित नाव की सहायता से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित वापस लाया।

इन लोगों का हुआ रेस्क्यू

सोन नदी के टीला पर फंसे कुल 12 लोगों निकाला गया। जबकि पांच लोग वहीं टीले पर जानवरों की देख-रेख को रूक गए हैं।

जिन लोगों को निकाला गया उसमें गीता देवी पति स्व सुरेंद्र चौधरी, मालती देवी पति सुरेश पाल (कबरा निवासी), सीमा देवी पति बलराम चौधरी, पूनम देवी पति बीरेंद्र चौधरी, गुलाबी देवी पति विश्वनाथ चौधरी, विनोद चौधरी, कबूतरी देवी पति जितन चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, दो बच्चों में राजू कुमार पिता स्व सुरेंद्र चौधरी (सात वर्ष), शिवानी कुमारी (5 वर्ष) पिता स्व० सुरेंद्र चौधरी सभी साक़ीन देवरीकला थाना हुसैनाबाद के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पलामू जेल शिफ्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं