नगर पंचायत में बहाली का विरोध [Opposition to reinstatement in Nagar Panchayat]

1 Min Read

बुंडू। बुंडू नगर पंचायत के दैनिक और संविदा कर्मियों ने स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने कहा कि वे 10 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत हैं।

इसके बावजूद नगर विकास और आवास विभाग की ओर से नगर निकायों में नये कर्मियों की बहाली की जा रही है। इस कारण नगर पंचायत कर्मियों के बेरोजगार होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।

लंबे समय तक कार्य करने के कारण अब उनके सामने नयी बहाली में हिस्सा लेने के लिए उम्र नहीं रह गयी है। उन्होंने विधायक से नगर पंचायत के दैनिक कर्मी और संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है।

मौके पर संदीप शर्मा, राहुल लाहेरी, सिद्धार्थ बिद, प्रदीप दास, पल्लव नायक, संतोष पाठक सहित सभी सफाई मित्र मौजूद रहे।

रिपोर्टः रोहित राम

इसे भी पढ़ें

नगर निकाय चुनाव पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट में झारखंड सरकार को नहीं मिली राहत

Share This Article
Exit mobile version