स्कूलों में पुस्तक वितरण पर पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- आचार संहिता का बहाना बना रही सरकार [Opposition cornered the government on book distribution in schools, said – Government is making excuse of code of conduct]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकारी स्कूलों में पुस्तक वितरण को लेकर सरकार को घेरा। बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सरकारी विद्यालयों में किताब वितरण नहीं होने का मुद्दा आज सदन में उठाया।

उन्होंने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि कब तक छात्रों को सरकार पुस्तक उपलब्ध करायेगी? जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि आचार संहिता के कारण वितरण रुका था। बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।

नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 42 लाख छात्रों को अब तक पुस्तक नहीं मिली है। BRC ऑफिस से किताब ले जाने को कहा जाता है। कैसे मान लें एक सप्ताह में मिल जाएगा। स्कूल तक पुस्तक पहुंचना चाहिए। दोषी के खिलाफ क्या करवाई होगी।

एक सप्ताह में हो जायेगा किताबों का वितरण

इस पर मंत्री बैधनाथ राम ने कहा कि सभी जिले तक किताबें पहुंच चुकी है। कही कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। एक सप्ताह में 100 प्रतिशत किताब का वितरण हो जाएगा।

500 से 1000 हजार रुपया प्रखंड कार्यालय से स्कूल तक पहुंचाने के लिए दिया जाता है। इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि अभी पैसा ही रिलीज नहीं हुआ है। कैसे वितरण होगा।

इसे भी पढ़ें

सरकारी नियुक्तियों के विज्ञापन में एससी कैटगरी के लिए सीट नहीं, सदन में केदार हाजरा ने उठाया मुद्दा 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं