Civic elections:
रांची। झारखंड के नगर विकास विभाग ने राज्य में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग 14 अक्टूबर को हाईकोर्ट को बताएगा कि चुनाव कब होंगे। शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को चुनाव की तिथि बताई जाएगी।
निकाय चुनाव की तैयारी तेजः
पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा कराए गए ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट विधि, कार्मिक और वित्त विभाग के पास भेजने की तैयारी की जा रही है। संबंधित विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की बैठक में चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, ताकि चुनाव कराया जा सके। हालांकि, विभाग ने सभी जिलों के डीसी को निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया है।
एक बूथ पर 1400 से ज्यादा वोटर नहीः
जिला स्तर पर मतदाता सूची का बूथ वार विखंडन, मतदान केन्द्रों का सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जा रहा है, क्योंकि एक बूथ पर 1400 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे।
दिसंबर-जनवरी में चुनाव होने की उम्मीदः
झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद लंबे समय से खाली था। उस पर पिछले दिनों मुख्य सचिव पद वे सेवानिवृत्त अलका तिवारी की नियुक्ति की गई है। ऐसे में अब निकाय चुनाव जल्द होने की उम्मीद जगी है। हालांकि, जानकारों ने बताया कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम दो माह का समय लगेगा। ऐसे में नवंबर के बाद ही चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि दिसंबर मध्य के जनवरी के बीच निकाय चुनाव होंगे।
इसे भी पढ़ें
16th Finance Commission: जानिये, झारखंड ने क्या-क्या मांगा 16वें वित्त आयोग से












