Maiya Samman Yojana: नए साल पर 3.91 लाख महिलाओं के खाते में आयी दिसंबर माह की राशि, मंईयां सम्मान योजना के 2,500 रुपये सीधे DBT से ट्रांसफर

Anjali Kumari
2 Min Read

Maiya Samman Yojana

रांची। नए साल के मौके पर रांची जिले की 3.91 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की 2500 रुपय दिसंबर माह की राशि उनके बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया है। यह राशि आधार आधारित डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभुकों के खातों में भेजी गई है। इस प्रक्रिया में कुल 97,89,45,000 रुपये की राशि वितरित की गई है।

महिलाओं को मिला आर्थिक लाभ

जिले की करीब 3.91 लाख महिलाओं को एक साथ इस योजना का लाभ मिलने से घरेलू खर्च, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य जरूरतों में सहायता मिलेगी। डीबीटी के माध्यम से राशि भेजे जाने से पारदर्शिता बनी है और बिचौलियों की भूमिका पूरी तरह समाप्त हुई है। इस राशि से महिलाएं अपना कोई छोटा सा काम भी शुरू कर सकती है।

डीबीटी से खातों में पहुंचे 2,500 रुपये

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी पात्र लाभुकों के खातों में सीधे 2,500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। आधार से जुड़े खातों में भुगतान होने से लाभुकों को समय पर राशि प्राप्त हुई और किसी तरह की तकनीकी बाधा नहीं आई।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नये साल पर यह भुगतान महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे।

Share This Article