Omar Abdullah: राहुल गांधी की चिट्ठी पर उमर अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कहा– ‘जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले राज्य का दर्जा’

Juli Gupta
2 Min Read

Omar Abdullah:

रांची। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस कदम का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुले दिल से स्वागत किया है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष की तरफ से संसद और दिल्ली में आवाज उठना एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि विपक्ष केंद्र के साथ जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड का मुद्दा मजबूती से उठाएगा।” मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को दोहराते हुए कहा, “हम ऐसी कोई बात नहीं मांग रहे जिसका वादा नहीं किया गया हो। सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। अब ‘जल्द’ का समय बीत चुका है।”

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर

उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पहलगाम हमले के आतंकवादियों की जांच को लेकर सवाल उठाएगी, लेकिन अभी इस बारे में अन्य पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई है।2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इसे दो केंद्र शासित प्रदेश – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख – में बांट दिया था। तब से ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने झारखंड के कांग्रेसियों को दी नसीहत-जनता के बीच रहें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं