Hazaribagh:
हजारीबाग। 18 राज्यों के सीनियर अफसरों ने हजारीबाग में JSLPS के कार्यों की सराहना की है। मंगलवार को ये अधिकारी जिले के दारू प्रखंड में थे। वहां इन्होंने FNHW का भ्रमण किया और हजारीबाग में JSLPS में बेहतर काम की सराहना की। कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और अपनी दमदार उपस्थिति भी पूरे राज्य में दिख रही है।
अपने राज्यों में भी इसका अनुशरण करेंगेः
18 राज्यों के ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी ने FNHW का क्षेत्रीय भ्रमण किया और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की है। उस जानकारी को प्राप्त करने के बाद अपने क्षेत्र में धरातल पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हजारीबाग की दीदी बेहतर कर रही है। उनका काम करने का तरीका भी बेहद बढ़िया है। जमीनी स्तर पर योजना धरातल पर उतर रही है। इनसे बहुत कुछ समझकर अपने क्षेत्र में उतरा जाएगा।
इन राज्यों के अधिकारी पहुंचेः
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से आए एसआरएलएम (स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन) से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों ने भ्रमण के दौरान आजीविका महिला ग्राम संगठन, इरगा, आंगनवाड़ी केंद्र, पोषण वाटिका, महिला संकुल संगठन, दारु तथा अन्य स्थलों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने पोषण संबंधी नवाचारों, स्थानीय संसाधनों के उपयोग और महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh Industrial Area: हजारीबाग इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट



