राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए अधिकारी, विरंची नारायण ने की कार्रवाई की मांग

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा नहीं होनेवाले राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के खिलाफ विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने सोमवार को कार्रवाई की मांग की।

झारखंड विधानसभा का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सत्र शुरू होने के बाद सभा को संबोधित करने के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभा वेश्म में प्रवेश कर आसन ग्रहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान शुरु हुआ।

राष्ट्रगान के सम्मान में  राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो समेत सभी मंत्री, विधायक और आला अधिकारी अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए। इस दौरान अधिकारी दीर्घा में बैठे राज्य प्रशासनिक सेवा के 5  अधिकारी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए और अपनी जगह पर बैठे रहे।

इसे राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने उठाया और वैसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं