I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनने से नीतीश कुमार का इंकार

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए 14 दल

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। शनिवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें सीटों के बंटवारे और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई।

जानकारी के मुताबिक बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने का प्रस्ताव आया, लेकिन उन्होंने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। बैठक में कुल 14 दलों के नेता शामिल हुए।  

कांग्रेस से कोई बने संयोजक: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। नीतीश कुमार के इनकार के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संयोजक बनने की चर्चा शुरु हो गई है।

बैठक के एजेंडे के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक में ये हुए शामिल

मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव आरजेडी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार जेडीयू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप, उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम), डी राजा (सीपीआई), शरद पवार (एनसीपी-शरद पवार) और डीएमके की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें

रांची के 1000 मंदिरों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं