Nishikant Dubey:
रांची। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है, कहा कि राहुल गांधी का देश के हितों से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें संसद के नियमों की जानकारी भी नहीं है। दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी द्वारा पारित कानून ‘एसआईआर’ का भी विरोध करते हैं, जबकि वह इसका विरोध नहीं करना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी संसद में अपनी बात कहकर तुरंत बाहर निकल जाते हैं और संसद के नियमों का पालन नहीं करते।
इमरान प्रतापगढ़ी ने निशिकांत दुबे पर किया पलटवार
इस पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने निशिकांत दुबे पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दुबे को खासतौर पर विपक्ष, खासकर गांधी परिवार पर हमले के लिए नियुक्त किया है। प्रतापगढ़ी ने निशिकांत दुबे की तुलना पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी से करते हुए कहा कि दुबे वही काम कर रहे हैं जो पहले स्मृति ईरानी किया करती थीं।
दुबे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी दिया बयान
दुबे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी बयान दिया कि इसमें जीत हुई है और स्थाई रिपोर्ट तब बनेगी जब पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके पर कब्जा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह कब्जे वाले कश्मीर को वापस करेगा।
इसे भी पढ़ें

