नक्सलियों के सहयोगियों के ठिकानों पर NIA की रेड, 6 घंटे तक खंगाले गए कागजात [NIA raids hideouts of Naxalite associates]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गिरिडीह। झारखंड के अति नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के कई इलाकों में प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई नेताओं के घर एनआईए ने छापेमारी की है।

नेताओं के रिश्तेदारों के घर भी जांच एजेंसी पहुंची है। संगठन के नेताओं के घर के कागजात खंगाले गए। करीब 6 घंटे तक जांच करने के बाद एजेंसी की टीम वहां से निकल गई।

हालांकि छापेमारी के बारे में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

सभी के मोबाइल फोन जब्त

बताया जा रहा है कि सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मजदूर संगठन समिति के नेता अजीत राय, द्वारिका राय, मनोज महतो, सूरज तुरी, अनिल किस्कू, बसंत कर्मकार आदि के घर एनआईए ने छापेमारी की है।

इसमें सहयोगी के तौर पर मधुबन और गिरिडीह की पुलिस भी मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं