Newborn baby found in Godda: गोड्डा में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Anjali Kumari
1 Min Read

Newborn baby found in Godda

गोड्डा। गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने जब शिशु का शव देखा तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नवजात को जन्म के बाद वहां छोड़ दिया गया था। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात किसका है और किन परिस्थितियों में उसे वहां छोड़ा गया। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Share This Article