Deepak Kumar Sinha
धनबाद। धनबाद मुख्य डाकघर में दीपक कुमार सिन्हा ने नए डाक अधीक्षक के रूप में विधिवत कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर जिले की डाक सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को त्वरित, पारदर्शी और बेहतर सेवाएं देना है। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र और डाक जीवन बीमा जैसी योजनाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही डाकघर की बैंकिंग और आधार सेवाओं को और सुलभ बनाने की बात कही।

