स्टूडेंट फेडरेशन की नई कमेटी गठित सहायता शिविर लगायेगी [New committee of Student Federation formed will organize help camp]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक में 65वें वर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें पिछले साल के आय-व्यय का ब्योरा दिया गया और पुरानी कमेटी भंग की गई।

समिति संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने प्रशासन व नगर निगम से आग्रह किया कि छठ पूजा के पहले बड़ा तालाब सहित राजधानी के सभी तालाबों की साफ-सफाई कराई जाए।

पूजा से पहले सभी छठ घाटों को साफ किया जाए। कोलकाता के मालाकार द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा व विद्युत सज्जा कराई जाएगी।

ये है नई कमेटीः

बैठक में राजीव रंजन मिश्रा व विनय सरावगी को मुख्य संरक्षक बनाया गया। शंकर दुबे, कैलाश केसरी, अशोक पुरोहित, शमशेर आलम, प्रणय कुमार, रमेश सिंह, साहेब अली व सुशील केजरीवाल संरक्षक चुने गए।

वहीं, रतन जालान, किशोर साहू, गोपाल पारीक व सूरजभान सिंह संयोजक बनाए गए।

इसे भी पढ़े

रांची जिला छठ पूजा समिति 501 लोगों को बांटेगी पूजन सामग्री

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं