23 जुलाई को शपथ लेंगे, झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

Anjali Kumari
2 Min Read

Chief Justice of Jharkhand High Court :

रांची। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। वे 23 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे राजभवन, रांची में अपने पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए झारखंड हाईकोर्ट की ओर से राजभवन को पत्र भेजा गया था। इसके बाद समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा हाईकोर्ट तबादले के बाद की गई है।

कौन हैं जस्टिस चौहानः

जस्टिस चौहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई शिमला से की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया। वर्ष 2014 में उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उसी साल वे स्थायी न्यायाधीश भी बने। अब उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

New Chief Justice of Jharkhand High Court Tarlok Singh Chauhan will take oath on July 23

इसे भी पढ़े

चारा घोटाले में लालू समेत तीन दोषियों की सजा बढ़ाने की मांग, झारखंड हाईकोर्ट ने CBI की अपील को दी मंजूरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं