हड़िया पी रहे युवक को नक्सलियों ने मार डाला, बाइक भी फूंकी [Naxalites killed a young man who was smoking Hadiya, also burnt his bike]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले के नचलदा गांव में नक्सलियों को एक युवक की जान ले ली।

सोनुआ थानाक्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगे साप्ताहिक हाट में नक्सलियों इस युवक को गोली मार दी।

नक्सलियों ने युवक के मोटरसाइकिल को भी जला दिया। इस घटना के बाद हाट बाजार में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलने पर सोनुआ थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया। नक्सलियों ने युवक की क्यों हत्या की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही मृतक की पहचान हो पाई है।

बाहर से आया था युवक

जानकारी के मुताबिक युवक सोनुआ की ओर से अपाची बाइक में नचलदा गांव पहुंचा था। वह स्कूल के पास लगे ग्रामीण हाट में हड़िया पी रहा था।

इसी समय करीब आधा दर्जन नक्सली हाट में पहुंचे और उससे बातचीत करते हुए उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं