Sanjay Seth: शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को 35वें शहादत दिवस पर संगीतमय श्रद्धांजलि, संजय सेठ होंगे मुख्य अतिथि

Anjali Kumari
2 Min Read

Sanjay Seth

धनबाद। बैंक डकैतों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 35वें शहादत दिवस पर 3 जनवरी को धनबाद में संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर पद्मश्री सम्मानित प्रसिद्ध सूफी गायक डॉ. भारती बंधु अपनी विशिष्ट गायन शैली से श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे। वहीं, धनबाद विधायक राज सिन्हा और झरिया विधायक रागिनी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।

रणधीर वर्मा चौक पर होगा आयोजन

कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह श्रद्धांजलि सभा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित शहीद की आदमकद प्रतिमा के समक्ष आयोजित की जाएगी। संगीतमय श्रद्धांजलि से पहले सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शहीद को सलामी दी जाएगी।

भारती बंधु शैली’ में गूंजेगा सूफी संगीत

डॉ. भारती बंधु की गायकी को ‘भारती बंधु शैली’ के नाम से जाना जाता है, जिसे दुनिया की एक अनूठी गायन शैली माना जाता है। यह शैली पारिवारिक विरासत से विकसित हुई है, जिसमें सूफी संगीत की गहराई, भावनात्मक प्रस्तुति और प्रभावशाली स्वर लहरियां शामिल होती हैं। कार्यक्रम के जरिए शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Share This Article