मुखिया ने विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर जड़ा ताला [Mukhiya locked the residence of MLA Umashankar Akela]

3 Min Read

पति को पाने के लिए दर-दर भटक रही मुखिया

हजारीबाग, एजेंसियां: चौपारण प्रखंड के चोरदाहा पंचायत की मुखिया अर्चना हेंब्रम कोर्ट मैरेज करने के बाद भी पति को पाने के लिए दर दर भटक रही हैं। न्याय की गुहार लगा रही हैं। पर अब तक न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इसे देखकर अब आदिवासी समाज भी अर्चना के पक्ष में उतरा। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने चौपारण पहुंच कर बरही विधायक उमाशंकर अकेला के आवास में ताला जड़ दिया। फिर वहीं, धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने दिलाया न्याय का भरोसाः

यह खबर सुनते ही आनन फानन में नए डीएसपी अजित कुमार विमल प्रभार लेने के तुरंत बाद ही विधायक आवास पहुंचे। साथ में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश भी पहुंचे। मुखिया को न्याय के प्रति आश्वास्त किया।

पुलिस ने दिया ये आश्वासनः

डीएसपी विमल ने 15 दिनों के अंदर आरोपी पति सहित अन्य की गिरफ्तारी की बात कही। साथ ही कहा कि यदि वो फिर भी गिरफ्त से बाहर रहता है तो ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाया जाएगा और अग्रेतर कारवाई होगी। उसके बाद आदिवासी समाज के लोग धरने से उठे और ताला खोला।

मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला ने भी अधिकारियों से उक्त कांड पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा।

जानकारी हो कि मुखिया अर्चना हेंब्रम ने पति रवि यादव, ससुर ,सास, फुआ, ननद, देवर, दामाद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है। पर अब तक न ही गिरफ्तारी हुई और न ही न्याय मिला।

अपनाने से इनकार कर रहा पतिः

मुखिया अर्चना हेंब्रम ने बताया कि 22 दिसम्बर 2022 को रवि यादव के सहमति से कोर्ट मैरिज किए थे। उसके बाद हमको घर नहीं ले गया। जिसके बाद 19 फरवरी 2024 को रवि के घर के पास धरने पर बैठी थी।

तीन दिन तक धरने पर बैठने के बाद कुछ शर्तों के साथ हम और मेरे पति रवि यादव रांची रहने चले गए। जहां से पति रवि यादव मुझे छोड़कर घर भाग गया और अपनाने से इनकार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ थोथी दलील देता है विपक्ष : उमाशंकर अकेला [Opposition gives only weak arguments: Umashankar Akela]

Share This Article
Exit mobile version