Griha Pravesh in Delhi:
रांची। नई दिल्ली स्थित फिरोज शाह रोड 14C में हाल ही में आवंटित सरकारी आवास में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश अनुष्ठान संपन्न किया। यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आदिवासी सांसद ने दिल्ली के सरकारी आवास में आदिवासी परंपरा के अनुरूप गृह प्रवेश कराया है।
Griha Pravesh in Delhi: लोहरदगा से लेकर गए थे पाहनः
सांसद सुखदेव भगत अपने गांव लोहरदगा जिला के नदिया गांव से पारंपरिक पाहन-पुजारी को विशेष रूप से दिल्ली लेकर आए थे। पाहन पुजारी ने पारंपरिक सरना धर्म के अनुसार “डंडा कट्टना” अनुष्ठान करवाकर गृह प्रवेश की रस्म अदा कराई। यह अनुष्ठान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के पहले किया जाने वाला महत्वपूर्ण रीति-रिवाज है, जो प्रकृति पूजन और पूर्वजों के आशीर्वाद की कामना के साथ किया जाता है।
Griha Pravesh in Delhi: परिवार के सदस्य रहे मौजूदः
इस विशेष मौके पर सांसद के साथ उनकी पत्नी अनुपमा भगत, पुत्र अभिनव सिद्धार्थ एवं शाश्वत सिद्धार्थ भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर आदिवासी विधि से पूजा में भाग लिया और परंपरा का सम्मान करते हुए नए आवास में प्रवेश किया।
Griha Pravesh in Delhi: संस्कृति और परंपरा से जुड़े हैं सुखदेव भगतः
सांसद भगत का यह कदम न केवल उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आधुनिक परिवेश में भी पारंपरिक आदिवासी संस्कृति को सम्मानपूर्वक जीवित रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें