रांची : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर देशभर में उत्साह है। अयोध्या मंदिर में भगवान रामलला के स्वागत के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में मंगलवार को सांसद संजय सेठ ने अपने आवास पर 1000 लोगों के बीच दीया-बाती और राम ध्वज का वितरण किया।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे रांची लोकसभा के हर पंचायत, वार्ड में 5 लाख रुपये के दीये और राम ध्वज वितरित किये जायेंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने मंगलवार को अपने आवास से की। सांसद सेठ ने कहा कि 500 साल बाद भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार है।
22 तारीख को पूरा भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व राममय हो जाएगा और पूरे देश में दिवाली तथा रामनवमी मनाई जाएगी। 500 साल के इंतजार के बाद ये शुभ घड़ी आई है। हमारे इतने सारे पूर्वजों के बलिदान के बाद, हम भाग्यशाली हैं कि भगवान राम हमारे सामने विराजमान होंगे।
संजय सेठ ने बताया कि बाती और रामध्वज बांटने के पीछे उद्देश्य यह है कि 22 तारीख को भगवान राम के मंदिर के प्रतिष्ठापन के दिन स्लम एरिया के लोग भी अपने घरों में रामध्वज और दीपक जलाएं।
बता दे कि इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष खूंटी के प्रभारी सत्यनारायण सिंह, पूर्व पार्षद रोशनी खलखो, मंडल के अध्यक्ष सुबेशपांडे, संजय पोद्दार, मंटू केसरी, सतीश सिंह, सुधीर सिंह, आलोक सिंह, सोनू श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, राजकुमार साहू, देवेंद्र होता, अरुण साहू, माला कुमारी, सोनी कुमारी, कुमुद झा, राजेश प्रसाद, प्रदीप सिंह, अभय कुमार, मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
लुईस मरांडी का आरोप- हेमंत सरकार ने रघुवर काल की महिला योजनाओं को बंद किया













