रांची के अधिकांश कोचिंग संस्थान जांच में फेल [Most of the coaching institutes of Ranchi failed in the investigation]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मानकों को नहीं पूरा करता की संस्थान, जिला प्रशासन ने शुरू की जांच

रांची। दिल्ली में एक भवन की बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुई मौत के बाद रांची जिला प्रशासन भी रेस हो गया है।

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने रांची को पांच जोन में बांटकर सभी कोचिंग सेंटरों की जांच करने का निर्देश दिया है।

इसके लिए पांच टीम बनाई गई है। सभी टीम को अपने-अपने जोन के कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जांच के लिए 16 बिंदु तैयार किए गए हैं।

सभी टीम ने अपने-अपने जोन में कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में लालपुर चौक से कांटाटोली क्षेत्र स्थित कोचिंग सेंटरों की जांच की गई।

अधिकतर कोचिंग सेंटरों में आग से सुरक्षा के मुकम्मल उपाय और पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली। कुछ कोचिंग सेंटर में पर्याप्त वेंटिलेशन की सुविधा भी नहीं थी।

प्रवेश और निकास के लिए एक ही दरवाजा होने सहित कई खामियां मिलीं। डीसी ने बताया कि अगले 7 दिनों तक सभी सेंटरों की जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार होगी। जिन सेंटरों में गड़बड़ी मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

‘खान सर’ की कोचिंग सील

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं