धनबाद में लगे भोक्ता मेले की गुपचुप और चाट खाकर 100 से अधिक बीमार

IDTV Indradhanush
2 Min Read

धनबाद : जिले के भोक्ता मेले में ठेले की विषाक्त चाट और गुपचुप खाकर 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गये। घटना बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के हुचकटांड़ गांव की है। भोक्ता मेले में चाट और फुचका खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोग उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर एसएनएमएमसीएच और शहर के अन्य अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे।

बड़ी संख्या में मरीजों के आने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए जूनियर रेजिडेंट और मेडिकल स्टूडेंट के साथ पारा मेडिकल स्टाफ को मरीजों के इलाज में लगा दिया। इधर 100 लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की खबर पाकर जिला प्रशासन के होश उड़ गये।

जिले के उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर के सीओ रामप्रवेश को अस्पताल में भेजा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों के बारे में बात की और उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा। हालांकि इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार है। घटना के संबंध में हुचुक टांड़ गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को गांव में भोक्ता मेला लगा था। मेले में करमाटांड़ के साथ आसपास के कई पंचायतों के ग्रामीण जुटे थे।

मेले में शाम चार से छह बजे के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने एक ठेले पर चाट और फुचका खाया था। शाम होते ही ऐसे लोगों की तबीयत खराब होने लगी। रात नौ बजे के करीब पहला मरीज एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने को पहुंचा। फिर लगभग 100 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसके अलावा भी कई मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं