मनरेगा घोटाला मामले में आइएएस पूजा सिंघल और अन्य की कोर्ट में लगाई हाजिरी [IAS Pooja Singhal and others were summoned to court in MNREGA scam case]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

MNREGA Scam:

रांची। मनरेगा घोटाला मामले में आरोपी आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई।

कोर्ट ने जमानत की सुविधा देते हुए निर्धारित तिथि पर सशरीर उपस्थित होने की शर्त रखी थी, जिसे पूरा करते हुए तीनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए।

MNREGA Scam: 28 माह जेल में रहने के बाद मिली थी जमानत

बता दें कि पूजा सिंघल को 28 माह जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। इस मामले में ईडी ने मई 2022 में कार्रवाई की थी, जिसमें पूजा सिंघल, उनके पति और सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे।

MNREGA Scam: एसीबी ने पहले की थी कार्रवाई

इस मामले में एसीबी ने पहले कार्रवाई करते हुए 16 केस दर्ज किए थे, जिसके बाद ईडी ने 2022 में मामला अपने हाथ में लिया था। पूजा सिंघल समेत 7 आरोपी इस मामले में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

निलंबित IAS पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं