BBMKU convocation ceremony
धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का बीते शुक्रवार को संपन्न दीक्षांत समारोह विवादों में घिर गया है। समारोह को बीच में ही छोड़ कर निकल लिये क्षेत्र के तीन विधायक अब इसकी अलग-अलग वजह बता रहे हैं। इससे मामला और तेजी से विवादों में घिरता दिख रहा है। इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह सबसे ज्यादा असहज दिख रहे हैं। यह समारोह उनके लिए गले की फांस बन गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि समारोह के दौरान जब राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार दीक्षांत भाषण दे रहे थे, उसी समय धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो और टुंडी विधायक मथुरा महतो बीच में ही कार्यक्रम से बाहर निकल गये। इससे पूरे समारोह में खलबली मच गई। आयोजकों ने विधायकों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे रूके नहीं।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों का क्या अनुमान है
कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अनुमान है कि राज्यपाल द्वारा अपने संबोधन के दौरान वहां मौजूद विधायक जयराम महतो का ही सिर्फ नाम लिया गया, बाकी विधायकों के नाम छूट गये। शायद यही उनके नाराजगी की वजह बनी। हालांकि आइडीटीवी ने जब इन विधायकों से बाच की, तो किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया। सबने राज्यपाल को महामहीम बताते हुए पूरा सम्मान दिया।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने क्या कहा
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि महामहीम से वह नाराज क्यों होंगे। यदि उनका नाम भाषण में छूट गया, तो यह भाषण तैयार करनेवाले की गलती है। यह पूरी तरह से विश्वविद्यालय की भूल है।वहीं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि राज्यपाल सबके सम्मानीय हैं वह उनकी बातों का बुरा क्यों मानेंगे।
बहरहाल, यह मामला यहीं रूकने और दबनेवाला नहीं है, यह तो तय है। और सबसे ज्यादा मुश्किल तो यूनिवर्सिटी और यहां कुलपति की ही बढ़नेवाली है। संभवतः अब तक तो भाषण का स्क्रिप्ट तैयार करनेवाले की खोज भी शुरू हो चुकी होगी।

