सिमडेगा में सड़क-पुल निर्माण को लेकर मंत्री इरफान से मिले विधायक भूषण बाड़ा [MLA Bhusham Bada met Minister Irfan regarding road-bridge construction in Simdega]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सिमडेगा। विधायक भूषण बाड़ा ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी।

मौके पर विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने बीरू से तामड़ा के बीच मे पलामाड़ा नदी में पुल निर्माण कराने, सामटोली से बेरिटोली, मुंजबेड़ा, सोगड़ा, सैंडिह होते हुए पाकरटांड़ प्रखंड तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की।

इसके अलावे जिले के अन्य सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग करते हुए जर्जर सड़क की भी समस्या रखी।

बारिश शुरू होते ही बढ़ी परेशानी

विधायक ने कहा कि बारिश शुरू होते ही जिले की कई सड़कें काफी जर्जर हो गई है। इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है। विधायक ने कहा कि सिमडेगा जिला सड़क पर आश्रित है।

छत्तीसगढ़, ओड़िसा राज्य से सटे रहने के कारण अगर गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हो जाता है तो सिमडेगा जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है।

इधर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सिमडेगा जिले की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को चकाचक किया जाएगा। जरूरत के अनुसार नदियों पर पुल निर्माण कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा , इरफान को ग्रामीण विकास और दीपिका को मिला कृषि 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं