Missing Ansh and Anshika: धुर्वा से लापता अंश–अंशिका की तलाश में नया मोड़, राहुल सिंह गिरोह ने भी रखा 2 लाख का इनाम

Anjali Kumari
3 Min Read

Missing Ansh and Anshika

रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता दो मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 2 जनवरी से गायब दोनों बच्चों की तलाश में रांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। इस बीच मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गिरोह ने भी बच्चों की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह गिरोह ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह घोषणा की। पोस्ट में लिखा गया है कि “लापता बच्चे अंश कुमार (5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (4 वर्ष) को खोजने में मदद करें। 2 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से दोनों बच्चे बिस्किट खरीदने निकले थे और तब से लापता हैं। इनकी सूचना देने वाले को गिरोह की ओर से 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।” इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बच्चों की तस्वीरें ज्यादा से ज्यादा साझा करें और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

गौरतलब है कि इससे पहले रांची पुलिस भी बच्चों के बारे में सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 40 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। SIT की टीम झारखंड के अलावा चार अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें अपहरण, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक पहलुओं को भी शामिल किया गया है।

राहुल सिंह इस घोषणा को लेकर चर्चा में है

राहुल सिंह गिरोह की इस घोषणा को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह केवल आधिकारिक सूचनाओं के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है और किसी भी संदिग्ध जानकारी की गहन जांच की जाएगी। फिलहाल, पूरे शहर की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अंश और अंशिका सुरक्षित कब और कैसे मिलेंगे।

Share This Article