बुढ़मू में उग्रवादियों का तांडव, कई वाहनों को किया आग के हवाले [Militants create chaos in Budhmu, many vehicles set on fire]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बुढ़मू। रांची के बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट में उग्रवादियों ने बालू ढुलाई में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल किसी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है, लेकिन कहा जा रहा है कि JJMP कमांडर राहुल तुरी उर्फ़ अलोक जी के दस्ते का ये काम है।

उन्होंने ही वाहनों को आग के हवाले किया है। इनका मकसद डर का माहौल पैदा कर कारोबारियों से लेवी वसूलना है। बता दें कि छापर स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध बालू के कारोबार का करोड़ों का खेल होता है।

इसमें उग्रवादी, अपराधी, सफेदपोश सहित दर्जनों अवैध स्टॉकर की सहभागिता रहती है। इसे लेकर ही बीती रात उग्रवादियों ने तांडव मचाया है।

इसे भी पढ़ें

लक्ष्मी नाथ महतो कला के जरिए लोगों को दे रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं