Odisha MEMU cancellation
चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर-राउरकेला व चाईबासा डीपीएस रेलखंड की रेल पटरियों के आसपास हाथियों के मूवमेंट के कारण 21 मेमू ट्रेनों को 24 दिसंबर तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने हाथियों की सुरक्षा व जानमाल के नुकसान होने की संभावित कारणों से ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया है।
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल
22 से 24 दिसंबर तक 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किए गए हैं। उक्त ट्रेनें टाटा नगर से राउरकेला, चक्रधरपुर से राउरकेला, टाटानगर से चाईबासा भाया डीपीएस, बिरमित्रापुर-बरसुआं, हटिया-राउरकेला रूट पर चलती हैं।
एक सप्ताह से कैंसिल हो रही ट्रेने
इन रेल रूटों पर हाथियों के झुंड होने की सूचना पर रेलवे ने ट्रेनों को 24 दिसंबर तक कैंसिल किया है। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं।

