Odisha MEMU cancellation: हाथियों के कारण झारखंड से ओड़िशा जानेवाली 21 मेमू ट्रेनें 24 दिसंबर तक कैंसिल

Anjali Kumari
1 Min Read

Odisha MEMU cancellation

चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर-राउरकेला व‎ चाईबासा डीपीएस रेलखंड की रेल पटरियों के आसपास हाथियों के मूवमेंट के कारण 21 मेमू ‎ट्रेनों को 24 दिसंबर तक के लिए कैंसिल कर‎ दिया गया है। रेलवे ने हाथियों की सुरक्षा व‎ जानमाल के नुकसान होने की संभावित कारणों ‎से ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया है।

इस रूट की ट्रेनें कैंसिल

22 से 24 ‎दिसंबर तक 21 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन ‎रद्द किए गए हैं। उक्त ट्रेनें टाटा नगर से ‎राउरकेला, चक्रधरपुर से राउरकेला, टाटानगर से‎ चाईबासा भाया डीपीएस, बिरमित्रापुर-बरसुआं, ‎हटिया-राउरकेला रूट पर चलती हैं।

एक सप्ताह से कैंसिल हो रही ट्रेने

इन रेल‎ रूटों पर हाथियों के झुंड होने की सूचना पर रेलवे‎ ने ट्रेनों को 24 दिसंबर तक कैंसिल किया है।‎ मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रेनें‎ कैंसिल हो रही हैं।‎

Share This Article