मैट्रिक–इंटर 2026 परीक्षा फॉर्म में PEN नंबर से मिली छूट

Anjali Kumari
2 Min Read

Matriculation 2026 exam form

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए PEN नंबर (परमानेंट एनरोलमेंट नंबर) की अनिवार्यता को फिलहाल शिथिल कर दिया गया है। इस निर्णय से उन हजारों छात्रों को राहत मिली है, जिनका PEN नंबर समय पर नहीं बन पाया था और जिनके फॉर्म अटके हुए थे।

जैक के अनुसार

जैक द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि कई स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई थी कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी PEN नंबर के अभाव में परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे हैं। इससे आशंका थी कि कई छात्र मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं।

इन परिस्थितियों को देखते हुए जैक ने आवेदन प्रक्रिया में अस्थायी रूप से PEN नंबर की अनिवार्यता में छूट देने का फैसला लिया है, ताकि सभी पात्र विद्यार्थी समय पर फॉर्म भर सकें और परीक्षा में बैठ सकें। हालांकि, जैक ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूल और कॉलेजों को छात्रों का PEN नंबर जेनरेट करने की प्रक्रिया अन रूप से पूरी करनी होगी। इसके लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे की शैक्षणिक और परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं में कोई बाधा न आए।

Share This Article