नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, चाईबासा में नक्सलियों ने की जमकर पोस्टरबाजी [Martyrdom week of Naxalites started, Naxalites made huge posters in Chaibasa]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

चाईबासा,एजेंसियां: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। यह पोस्टरबाजी जिले के जराईकेला ओपी क्षेत्र में की गई है। पोस्टर में लोगों से शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की गई है। वहीं नक्सलियों की इस कार्रवाई से लोगों में दहशत है।

बता दें कि आज से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है। इसी के तहत नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्शाने की कोशिश की है। पश्चिम सिंहभूम जिले के जराइकेला ओपी थाना क्षेत्र के पंचपहिया अंतर्गत भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाये हैं।

शनिवार की देर रात बैनर और पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया हैं। नक्सलियों के द्वारा की गई पोस्टरबाजी से लोगों में भय व्याप्त है।

शनिवार की देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने मनोहरपुर के जराईकेला ओपी थाना क्षेत्र के पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव और जराईकेला के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में बैनर पोस्टरबाजी की है। इसके साथ ही नक्सलियों ने बुकलेट भी छोड़ा है। इसमें नक्सलियों ने आदिवासी भाषाओं का उपयोग करते हुए नारे लिखे हैं।

नक्सलियों के लगाए गए बैनर में 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ मनाने की बात लिखी है।

जबकि पोस्टरों में माओवादी छापामारी युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करने, अनावश्यक नुकसान को कम करने और गुरिल्ला युद्ध में जीत के अनुपात को बढ़ाने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है।

बता दें कि भाकपा माओवादी हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान वो अपने मारे गए साथियों का स्मारक बनाकर उन्हें याद करते हैं।

नक्सली इस दौरान अपने प्रभाव वाले इलाकों में ग्रामीणों को एकत्रित कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जहर उगलते हैं।

इसे भी पढ़ें

25 जुलाई को नक्सलियों का बिहार झारखंड बंद, पोस्टरबाजी कर फैलाई दहशत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं