लातेहार में माओवादियों का प्रकोप, फूंके दो मोबाइल टावर [Maoists’ wrath in Latehar, burnt two mobile towers]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लातेहार, एजेंसियां। लातेहार जिले में एक बार फिर माओवादी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

इस बार उन्होंने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के दवना दुरूप गांव के पास स्थित दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी।

हालांकि, इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मामले की जांच जारी रहने की बात कही है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे माओवादी नक्सली दिनदहाड़े दवना दुरूप गांव के पास पहुंचे और वहां लगे मोबाइल टावरों में आग लगा दी।

इस घटना से ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बन गया है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माओवादी नक्सलियों का ही हाथ हो सकता है।

दवना दुरूप का इलाका पहले से ही नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। खबरें मिलती रही हैं कि माओवादी कमांडर छोटू खरवार इस क्षेत्र को अपना अस्थायी ठिकाना बनाए हुए है।

ऐसे में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि आगजनी की यह घटना छोटू खरवार के दस्ते द्वारा ही अंजाम दी गई हो।

एसपी कुमार गौरव ने कहा है कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।

इसे भी पढ़ें

लातेहार में बलबल नदी पार करने के दौरान 3 लोग बहे, 50 बकरियां भी बहीं

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं