रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, मोहम्मदगंज में रुकेगी गरीब रथ, कई ट्रेनों में बड़े बदलाव

Anjali Kumari
1 Min Read

Garib Rath train update

रांची। झारखंड–बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रांची–नई दिल्ली और नई दिल्ली–रांची गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव अब पलामू जिले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले से पलामू और आसपास के यात्रियों को दिल्ली तक सीधी व किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी।

3 मार्च से दोबारा चलेगी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस

कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रही टाटानगर–जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 03 मार्च से फिर शुरू होगी। होली के मद्देनज़र बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन कई ट्रेनों में वेटिंग तेजी से बढ़ रही है।

एनआई कार्य के कारण मेमू ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर रेल मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22 जनवरी को टाटा–बादामपहाड़ रूट की चार मेमू ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी हुई।

टाटानगर–जयनगर एक्सप्रेस में एलएचबी बोगियां
स्लीपर: 12 से घटकर 7
थर्ड एसी: 3 से बढ़कर 5

पहली बार 2 थर्ड एसी इकोनॉमी

इससे सफर अधिक सुरक्षित व आरामदायक होगा, हालांकि स्लीपर टिकट मिलना थोड़ा कठिन हो सकता है।

Share This Article