Murder in Gumla: प्रेम संबंध में विवाद के बाद युवक ने युवती के 2 टुकड़े कर दिए, आरोपी गिरफ्तार

Anjali Kumari
1 Min Read

Murder in Gumla

गुमला। जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के आमती पानी इलाके में प्रेम संबंध से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने विवाद के बाद अपनी साथी युवती की हत्या कर दी। मृतका की पहचान असिखा कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम बुधेश्वर असुर बताया गया है।

पुलिस के अनुसार

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक-युवती साथ रह रहे थे और घटना के दिन जंगल में लकड़ी लाने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर युवक ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से युवती पर हमला कर उसके 2 टुकड़े कर दिए। घटना के बाद आरोपी वहीं मौजूद रहा।

घटना की सूचना मिलते ही गुरदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This Article