Liquor Scam: झारखंड प्रशासनिक सेवा के सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास निलंबित, शराब घोटाले में गिरफ्तार [Jharkhand Administrative Service’s Sudhir Kumar and Sudhir Kumar Das suspended, arrested in liquor scam]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Liquor Scam:

रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार और सुधीर कुमार दास को शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए दोनों अधिकारियों को 21 मई से निलंबित कर दिया है।

Liquor Scam:

सुधीर कुमार झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, रांची में महाप्रबंधक सह वित्त के पद पर थे, जबकि सुधीर कुमार दास वर्तमान में बेवरेज कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक थे। दोनों अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आईएएस विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के अगले ही दिन हिरासत में लिया था। विनय कुमार चौबे उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव सह आयुक्त और गजेंद्र सिंह संयुक्त उत्पाद कमिश्नर थे। फिलहाल, सभी गिरफ्तार अधिकारी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हैं और मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों को विशेष सचिव में प्रोन्नति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं