विधानसभा घेरने पहुंचे छात्रों पर लाठीचार्ज

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। नियोजन नीति को लेकर विधानसभा घेराव कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई छात्र घायल हुए हैं। छात्रों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाये। उन्होंने जगन्नाथपुर मंदिर के पास लगे बैरिकेड को तोड़ दिया और  विधानसभा के निकट पहुंच गये। पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वे नहीं माने, तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।

मंत्री के काफिले पर बोतल फेंकी

नियोजन नीति को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रहे छात्रों ने रास्ते में मंत्री मिथलेश ठाकुर के काफिले पर बोतल फेंकी। इससे पहले 500 की संख्या में विधानसभा घेरने निकले छात्रों का जामावड़ा शहीद मैदान में लगा।

उसी दौरान यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला भी गुजरा।

बता दें कि हाल में ही झारखंड सरकार ने 60:40 का नियोजन नीति लागू किया है। इसके बाद रोस्टर में कई जिलों से ओबीसी आरक्षण को हटा दिया गया है। इसे लेकर छात्र नाराज है और लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

20 मार्च का कार्यक्रम किया था स्थगित

बताते चलें कि छात्र संगठनों ने 20 मार्च को भी विधानसभा घेरने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से वार्ता होने के बाद  छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने इसे स्थगित कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को फिर से छात्र विधानसभा घेरने निकल पड़े।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं