Ladhana Dam attractions
जामताड़ा। नया साल आने वाला है ऐसे में नववर्ष के अवसर पर जामताड़ा जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लाधना डैम सैलानियों से भर रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जामताड़ा मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित यह डैम अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और पहाड़ियों से घिरे नजारों के लिए जाना जाता है। नववर्ष पर आसपास के जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे।
लाधना डैम की खासियत
लाधना डैम की सबसे बड़ी खासियत यहां से दिखाई देने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य है, जिसे देखने के लिए सुबह और शाम पर्यटकों की भीड़ उमड़ती रही। लोगों ने नौकाविहार, पिकनिक और फोटोग्राफी का जमकर आनंद लिया। नववर्ष के दिन डीजे, संगीत और पारंपरिक व्यंजनों के साथ जश्न का माहौल बना रहा।
स्थानीय नाविकों ने बताया
पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डैम परिसर में पहाड़ी सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के लिए पार्क विकसित किया गया है। स्थानीय नाविकों के अनुसार दिसंबर से 15 जनवरी तक यह पर्यटन सीजन उनके लिए रोज़गार का बड़ा साधन बनता है। वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने सरकार से लाधना डैम समेत आसपास के पर्यटन स्थलों के विकास की मांग की है, ताकि झारखंड पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बना सके।

