Kolhan bandh:
चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले में आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आदिवासी सामाजिक संगठनों और भाजपा द्वारा बुधवार को 12 घंटे का बंद बुलाया गया है। कोल्हान बंद का असर बुधवार को चाईबासा समेत कई इलाकों में दिख रहा है। चाईबासा में बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेष ताम्बो चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड और शहीद पार्क के पास कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया। सुबह खुले कई पेट्रोल पंप और प्रतिष्ठानों को भी बंद कराया गया।
चक्रधरपुर मं बंद का मिला-जुला असरः
चक्रधरपुर में बंद का मिला-जुला असर दिख रहा है। पवन चौक और मेन रोड इलाके की कई दुकानें बंद हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में दुकानें खुली हैं। यहां से लंबी दूरी की बसें भी नहीं चल रही हैं। सोनुवा में बंद का व्यापक असर है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर चक्रधरपुर–राउरकेला (एनएच-320 डी) मार्ग को जाम कर दिया। इलाके की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं तथा सड़कों पर भारी वाहनों और बसों का परिचालन ठप है।
आसपास के इलाकों में भी बंद का असरः
इसी तरह जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और आनंदपुर में भी बंद का असर देखने को मिला है। हालांकि, अब तक किसी भी जगह हिंसा या झड़प की सूचना नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें
Bihar bandh: 4 सितंबर को बिहार बंदः मोदी की मां के अपमान के खिलाफ NDA का आह्वान
इसे भी पढ़े:
- Saranda Encounter: सारंडा के जंगलों में कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़, नक्सलियों को भारी नुकसान की आशंका
- Jharkhand government: झारखंड सरकार दे रही है निःशुल्क आवासीय कोचिंग, 19 नवंबर तक करें आवेदन
- Jharkhand officers: झारखंड में आधा दर्जन अफसरों पर ईडी का शिकंजा, राज्य सरकार की मंजूरी न मिलने से जांच ठप



