जानिये क्यों नहीं मिलेगा ऑनलाइन रामलला का प्रसाद

IDTV Indradhanush
4 Min Read

रांची। पूरे देश में राम मंदर और अयोध्या की ही चर्चा है। हर कोई 22 जनवरी को अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करने को इच्छुक है। पर ऐसा संभव नहीं है। इसलिए घर से ही रामलला का दर्शन करना चाहते हैं और रामलला का प्रसाद भी ऑनलाइन मंगवाने की कोशिश कर रहे हैं।

पर आपको बता दें कि राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन नहीं मिलेगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों को ये जानकारी देते हुए ठगी से बचने की सलाह दी है। ट्रस्ट ने कहा है कि उनकी ओऱ से किसी भी कंपनी, संस्था या व्यक्ति को राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन बेचने या वितरण करने के लिए अधिकृति नहीं किया गया है।

कहा है कि ट्रस्ट एक गैर लाभकारी संगठन है, यहां बिना कोई शुल्क लिये भक्तों को प्रसाद दिया जा रहा है। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें राम मंदिर का प्रसाद घर बैठे ऑनलाइन डिलिवरी की बात कही जा रही है।

इसके लिए लोगों से पैसे लिये जा रहे हैं। इसके लिए वेबसाइट बनाकर लोगों को ऑर्डर देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन दिनों राम मंदिर का प्रसाद की होम डिलिवरी के लिए तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं। कुछ वेबसाइट पर शुल्क के साथ तो कुछ वेबसाइट पर मुफ्त प्रसाद पहुंचाने की बात कही जा रही है।

खादी आर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि वो भक्तों को मुफ्त में राम मंदिर प्रसाद की डिलिवरी करेगी। इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ऐसे किसी वेबसाइट को इसके लिए अधिकृत नहीं किया है।

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए VIP पास से लेकर प्रसाद घर तक प्रसाद पहुंचाने के नाम पर ठगी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शातिर अपराधी इसके लिए सोशल मीडिया और व्हाट्सएप मैसेजिंग एप का सहारा ले रहे हैं। लोगों को आकर्षित करने के लिए वे तरह-तरह के लालच दे रहे हैं।

लोगों को ऐसे शातिर ठगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। हालांकि अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या प्राथमिकी दर्ज होने की खबर नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों को कुछ संदिग्ध मेल और व्हाट्सएप मैसेज मिलने की खबर जरूर मिली है।

इतना ही नहीं साइबर ठगों ने ठगी के और भी कई तरीके खोज लिये हैं। लोगों से राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन चंदा भी मांगा जा रहा है। इससे संबंधित कई वीडियो भी इन दनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी फोन कर चंदा नहीं मांगा जा रहा है। लोग इसके झांसे में न आयें।

इसे भी पढ़ें

अब बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं मिलेगी ये दवा. जानें क्यों

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं