रांची : कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सेबी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। श्री अग्रवाल झारखंड के रामगढ़ जिले के निवासी हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई के अध्यक्ष के रूप में प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल अगले वर्ष 17 जनवरी से शुरू होगा। श्री अग्रवाल रामगढ़ के प्रतिष्ठित बद्री प्रसाद अग्रवाल के बेटे हैं। उनका परिवार भी रामगढ़ का प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार है।
अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा रामगढ़ के केंद्रीय विद्यालय से हुई है। इंटर के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई (1986) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक श्री अग्रवाल ने आईआईटी, दिल्ली (1988) से डिजाइन इंजीनियरिंग (एम.टेक) में स्नाकोत्तर किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक भारतीय रेलवे में सेवाएं दी। इसके बाद वे आइएएस में चयनित हुए और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला। श्री अग्रवाल ने अपने आईएएस करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में की।
श्री अग्रवाल के पास लोक प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का 28 साल का प्रशासनिक कौशल है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार में शहरी विकास और आवास विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग में प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया । वे मध्य प्रदेश वित्त निगम के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक और मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी है ।
वे मध्य प्रदेश के मुरैना और महासमंद जिले के कलेक्टर भी रहे हैं। श्री अग्रवाल ने ड्यूक विश्वविद्यालय, रैले, यूएसए से प्रोजेक्ट अप्रेजल एंड रिस्क मैनेजमेंट, आईएलओटीसी ट्यूरिन से मैनेजमेंट ऑफ टेकनिकल को-ऑपरेशन प्रोजेक्ट्स; आईआईएम, अहमदाबाद से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंसिंग प्रोग्राम; आईआईएम, बैंगलोर से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड मैनेजमेंट; रॉयल मेलबोर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेलबर्न से स्टडी ऑन रोड मैनेजमेंट पॉलिसीज एंड प्रेक्टिसेज, में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
श्री अग्रवाल को कई पत्र प्रकाशन का श्रेय हासिल हैं जैसे “मध्य प्रदेश में ग्रामीण सड़क परियोजना को लागू करना” और “मध्य प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तहत खरीद सुधार”। वहीं से वे कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष चुने गये। श्री अग्रवाल कोल इंडिया लिमिटेड से रिटायर हैं। बीएसई का अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामगढ़ के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

