पीएम मोदी के रोड शो के लिए, जानिए कौन कौन से रूट रहेंगे बंद [For PM Modi’s roadshow, know which routes will remain closed]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम 4 बजकर 15 मिनट में रांची लौटेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी अपना रोड शो पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से शाम 4 बजकर 55 मिनट पर शुरू करेंगे, जो करीब 1.5 घंटे तक चलेगा। इस दौरान पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रोड शो शुरू कर करीब 2.5 किलोमीटर रातू रोड चौराहे तक करेंगे।

ये रूट कर दिए जाएंगे बंद

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आज शाम 4.30 बजे से रात 8 बजे तक चार प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट बिरसा चौक व एचईसी रूट, हिनू चौक से डोरंडा रूट, बिरसा चौक, सहजानंद चौक व रातू रोड और ओटीसी ग्राउन्ड, अरगोड़ा चौक, पिस्का मोड़ और रातू रोड चौक को बंद रखा जाएगा।

साथ ही इससे जुडने वाले सड़कें भी प्रभावित रहेंगी। वहीं, इसके अलावा दोपहर 2 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शहर में छोटी-बड़ी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ें

1898 CC के Isuzu-V-Cross वाहन में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं