Jharkhand sexual assault
धनबाद। सोशल मीडिया से शुरू हुए प्रेम प्रसंग में धोखा खाने पर 28 वर्षीय युवती केरल से धनबाद के मुनीडीह पहुंची और अपने प्रेमी बीके रजक (26) पर गंभीर आरोप लगाए। युवती ने बताया कि दोनों की पहचान तीन साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी और बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों पिछले छह महीने से केरल में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
युवती का आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि शादी का दबाव डालने पर युवक अचानक गायब हो गया और उसका मोबाइल भी बंद कर दिया। युवती ने परिवार से समर्थन न मिलने पर 26 दिसंबर को केरल से झारखंड की यात्रा कर अपने प्रेमी के घर तक पहुंची। युवक के परिजनों ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया। पांडरकनाली दक्षिण की मुखिया चमेली देवी ने युवती को आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया। मामला पुलिस तक पहुंचा और युवती को मुनीडीह ओपी में आवेदन देने के बाद घर लौटने दिया गया।

