कांके सीओ जय कुमार पर जमीन के फर्जी दस्तावेजों और ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का आरोप, ईडी ने अदालत में सौंपे सबूत [Kanke CO Jai Kumar accused of fake land documents and tampering with online records, ED submitted evidence in court]

2 Min Read


रांची । कांके के वर्तमान सीओ जय कुमार राम पर प्रवर्तन निदेशालय ने गंभीर आरोप लगातया है। झारभूमि पोर्टल पर जमीन के पुराने रिकॉर्ड में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेजों से अवैध खरीद-बिक्री में मदद करने से जुड़े सबूत ईडी ने अदालत को सौंपे हैं।

ईडी ने आरोप लगाया है कि जय कुमार राम ने मौजा खटंगा, नगड़ी, चामा, बुकरू, और पतरातू की जमीनों के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को लाभ पहुंचाया।

आरोप है कि उन्होंने 21 जून 2024 को झारभूमि पोर्टल पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची गई जमीन के असली दस्तावेज हटा दिए और फर्जी जमाबंदी रिकॉर्ड तैयार किए।

ईडी के अनुसार, कांके अंचल के खाता संख्या 42 के कई प्लॉटों, जैसे 1045 से 1230 तक, के ऑनलाइन रिकॉर्ड में हेरफेर की गई।

ईडी ने अदालत को चार संशोधित दस्तावेज और 16 मिटाए गए रिकॉर्ड प्रस्तुत किए हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि यह छेड़छाड़ कांके सीओ जय कुमार राम की यूजर आईडी से की गई थी।

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि कमलेश कुमार ने इन फर्जी रिकॉर्ड्स का उपयोग नॉन-सेलेबल जमीन बेचने और कब्जा करने के लिए किया। सीओ की मिलीभगत से सरकारी दस्तावेजों में भी व्यापक हेरफेर की गई।

इसे भी पढ़ें

कांके सीओ जयकुमार राम 3 दिन से लापता[Kanke CO Jaikumar Ram missing for 3 days]

Share This Article
Exit mobile version