Kangana Ranaut
देवघर। बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को देवघर पहुंची। देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
कड़ी सुरक्षा में कंगना रनौत को सीधे वाहन तक ले जाया गया। एयरपोर्ट से वह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनका बासुकीनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है।
खेल महोत्सव में भी शामिल होंगी
जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत देवघर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भी शिरकत करेंगी। सभी कार्यक्रमों के बाद वह दिल्ली लौटेंगी। दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की और बिना किसी ठहराव के अपने तय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल गईं।

