चतरा में जूनियर इंजीनियर 20 हजार घूस लेते धराया

1 Min Read

चतरा। चतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है।

जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है। जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था।

लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की।

इस मामले की एसीबी टीम ने जांच की। जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया।

इसके बाद रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ हजारीबाग ले गयी। कार्रवाई से रिश्वत लेने वाले पदाधिकरी व कर्मियो में हड़कंप मचा है।

इसे भी पढ़ें

फ्री देखना है Netflix… तो दो रुपये में रिचार्ज करायें इस कंपनी का प्लान

Share This Article
Exit mobile version